TRENDING TAGS :
Mahoba News: ऑनलाइन गेम की लत ने बर्बाद किया परिवार, PUBG खेलते-खेलते महिला को हुआ प्रेम , पति को दी मारने की धमकी
Mahoba News: शादी के बाद आराधना को मोबाइल पर PUBG खेलने की आदत लग गई। यहीं से उसकी जिंदगी की दिशा बदल गई।
ऑनलाइन गेम की लत ने तोड़ा परिवार (photo: social media )
Mahoba News: बुंदेलखंड के महोबा में PUBG की लत ने एक खुशहाल परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया। ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते एक महिला की दोस्ती 900 किलोमीटर दूर लुधियाना के युवक से हो गई, जो बाद में प्रेम में बदल गई। महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने तक की धमकी दे डाली। दिल दहला देने वाली यह वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले की है।
30 वर्षीय शीलू रैकवार पेशे से हलवाई हैं। उनकी शादी 2022 में बांदा जिले के मटौंध की रहने वाली आराधना से हुई थी। शादी के बाद आराधना को मोबाइल पर PUBG खेलने की आदत लग गई। यहीं से उसकी जिंदगी की दिशा बदल गई। गेम के दौरान उसकी बातचीत पंजाब के लुधियाना निवासी शिवम नामक युवक से होने लगी और यह रिश्ता प्रेम संबंध में तब्दील हो गया।
शीलू का कहना है कि वह दुकान पर काम करता था और उसकी पत्नी घर पर गेम खेलने में व्यस्त रहती थी। धीरे-धीरे उसने पति से दूरी बनानी शुरू कर दी। मामला तब और बिगड़ गया जब उसने डेढ़ साल के बेटे को पीटकर पति पर झूठे अत्याचार के आरोप लगाने की कोशिश की। शीलू के मुताबिक आराधना ने साफ कहा कि यदि वह उनके बीच आया, तो उसे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देगी।
900 किलोमीटर दूर से घर पहुंच प्रेमी
परेशान शीलू ने रिश्ते को बचाने की कोशिश की लेकिन बीते दिन अचानक आराधना का प्रेमी 900 किलोमीटर दूर से उनके घर पहुंच गया। उसने वहां जमकर हंगामा किया। इस पर शीलू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक शिवम का शांतिभंग में चालान कर दिया।
हालांकि इसके बाद आराधना ने अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद ठान ली और पति व बच्चे को छोड़ दिया। शीलू ने अपनी जान की सलामती और बेटे की सुरक्षा को देखते हुए पत्नी को प्रेमी के साथ जाने दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।यह घटना समाज के लिए एक गंभीर संदेश है कि किस तरह ऑनलाइन गेम की लत न सिर्फ मानसिकता को प्रभावित करती है, बल्कि एक पूरा परिवार तबाह कर सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge