TRENDING TAGS :
अरे अब मॉडल शॉप में भी नकली शराब! बॉरकोड से स्कैन कराएं और अपनी जान बचाएं
Uttar Pradesh News: अगर नकली शराब नहीं पीना तो शराब खरीदते समय बोतल पर लगा बारकोड ज़रूर स्कैन करवाएं
Lucknow News: आप जो शराब पी रहे हैं कहीं वह नकली तो नहीं। यह खुलासा कर देगा आपको दंग। शराब की ब्रांडेड बोतल के अंदर भरा तरल पदार्थ नकली मिलने के कई मामले सामने आने के बाद शराब के शौकीनों के लिए ये खास अलर्ट है। आबकारी विभाग की जांच में हुए इस खुलासे के बाद अब सावधान होने की बारी आपकी है। कहीं एक चीयर्स के साथ एक पैग गंभीर बीमारियों की दावत लेकर तो नहीं आ रहा है।
अब अगर आप शराब,बीयर,वोदका,जिन जैसे पेय के शौकीन हैं तो आपको अब सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि प्रदेश में नकली शराब की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। लेकिन, अब आप यह कैसे जानें कि जो भी पेय आप दुकान से खरीद रहे हैं वह असली है या फिर नकली। इसके लिए आपको बस एक चीज का ध्यान रखना होगा की जब भी अब मॉडल शॉप या किसी भी स्टोर से शराब ये किसी भी प्रकार का पेय खरीदें तो दुकानदार से उसपर लगे बारकोड को जरूर स्कैन करवाएं। अगर वह स्कैन न करे तो वहां से किसी भी समान को न खरीदें। सिर्फ वहीं से लें जहां बारकोड स्कैन कर आपको सामान दिया जा रहा हो क्योंकि आपके इस काम से दो फायदे होंगे, पहला आप नकली शराब पीने के शिकार होने से बचेंगे और दूसरा आबकारी को दुकानदारों द्वारा की जा रही चोरी का पता ऑनलाइन चल जाएगा।
बारकोड स्कैन पर विभाग दे रहा जोर
आपको बता दें की इन दिनों आबकारी विभाग के मुख्यालय की ओर से पूरे प्रदेश में सभी आबकारी अधिकारियों को निर्देश की वह हर दुकान,स्टोर,मॉडल शॉप सम्बंधित सर्किल निरीक्षकों से समय-समय अभियान चलाकर औचक निरीक्षण करवाएं। ताकि दुकानों से हर बिकने वाली बोतल,कैन पर लगा बारकोड स्कैन हो और फिर ही उसे खरीदने वाले को बेचा जाए। इस पहल से विभाग लोगों तक असली और नकली के बीच फर्क की जानकारी पहुंचा पायेगा। इसके साथ ही लोगों को नकली शराब पीने से बचा पाएगा।
नकली पदार्थ से बचने से मिलेगी मद्द
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के अनुसार इन दिनों आईजीआरएस पर मिल रही शिकायतों को देखते हुए नकली शराब की बिक्री के रोक के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए विभाग तेजी से काम कर रहा है। लेकिन, आम जनता की भागीदारी भी बहोत जरूरी है। इससे विभाग को मद्द मिलेगी। इसके साथ लोगों की नकली शराब और असली शराब की पहचान करने में आसानी होगी।
तुरंत ऑनलाइन होता है अपडेट
आबकारी विभाग की माने तो जब भी कोई शराब की दुकान से सामान खरीदेगा तो वह तुरंत विभाग की वेबसाइट पर अपडेट होगा। इससे दुकानों की बिक्री पर विभाग की नजर तो रहेगी ही इसके साथ माल के खरीद और बेच का पूरा ब्यौरा भी आबकारी को आसानी से मिलेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!