TRENDING TAGS :
Moradabad News: मुरादाबाद में ई- कचरे का काला कारोबार जोरो पर, जिम्मेदार अधिकारी बैठे हैं मौन
Moradabad News: विगत दिनों ई- कचरे के काले कारोबार मैं तब्दील हो चुका है। मुरादाबाद नगर के दो थाने, नाग़फनी थाना क्षेत्र और मुगलपुरा थाना क्षेत्र के 20 मोहल्लों में लोगों का जीवन मुहाल हो गया है।
मुरादाबाद में ई- कचरे का काला कारोबार जोरो पर, जिम्मेदार अधिकारी बैठे हैं मौन (Photo- Newstrack)
Moradabad News: मुरादाबाद के थाना नागफणी और मुगलपुरा क्षेत्र में ई- कचरा का ढेर बना हुआ हे। ई- कचरे से निकलने वाले घुए से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मुरादाबाद जो देश विदेश में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। विगत दिनों ई- कचरे के काले कारोबार मैं तब्दील हो चुका है। मुरादाबाद नगर के दो थाने, नाग़फनी थाना क्षेत्र और मुगलपुरा थाना क्षेत्र के 20 मोहल्लों में लोगों का जीवन मुहाल हो गया है।
थाना नाग्राफनी के दो बड़े क्षेत्र में बुरी स्थिती
थाना नागफणी क्षेत्र की बात करें तो यहां का छड़ियों का मैदान इलाका इन दिनों गैस चैंबर मैं तब्दील हो चुका है। इस क्षेत्र में दिल्ली, मुंबई, के अलावा देश के अलग अलग राज्यों से जिले मैं प्रतिबंधित ई कचरा मंगाया जा रहा है। मुरादाबाद शहर मैं प्रत्येक दिन ई कचरे के सैकड़ों ट्रक प्रवेश करते है। लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।
बहुत मजबूत है इ कचरे के माफिया
ई कचरा माफिया की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। इनके ट्रक कई जिलों की सीमाओ के पार करके मुरादाबाद मैं घुसते है। और तो और नो एंट्री में भी ट्रक शहर के अंदर तक आते जाते हैं। इन्हें कोई थाने की सीमा नहीं रोकती। और इस ओर किसी प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं जाता है।
नाग़फनी और भोजपुर थाना क्षेत्र बना ई कचरे का हब
मुरादाबाद मैं नागफनी, ताजपुर माफी, भोजपुर और कटघर इन दिनों ई कचरे के कारोबार के हब बन चुके है। मुरादाबाद के इन इलाकों मैं बड़े पैमाने पर अवैध रूप से ई कचरा जलाया जा रहा है। यहां सबसे खास बात ये है कि ई कचरे की ये भट्ठियां आबादी के बीच और रामगंगा नदी के किनारे लगी है। हालांकि जहर के इस काले कारोबार को रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बना है। लेकिन ई कचरा माफियाओं से उनकी मिलीभगत हैं। मुरादाबाद का प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इन कारोबारियों के हाथ की काठ पुतली बना हुआ है।
विभाग में ई कचरा माफिया का खौफ।
लेकिन प्रदूषण विभाग समेत तमाम विभाग इनके आगे समर्पण कर चुके है। इस क्षेत्र में अनेकों संक्रमण बीमारियां फैलती जा रही हे परन्तु यहां इन क्षेत्रों में कभी किसी अधिकारी ने इन ई कचरे के गंदे धंधे के बारे में कभी कुछ सोचने की चेष्टा ही नहीं की।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge