TRENDING TAGS :
Pilibhit News: मूसलाधार बारिश से जलभराव, सड़कें तालाब में तब्दील, आवागमन ठप
Pilibhit News: विकास भवन व सरकारी दफ्तर भी जलमग्न, नगर पालिका-जल निगम कर रहे निकासी प्रयास
मूसलाधार बारिश से जलभराव, सड़कें तालाब में तब्दील (photo: social media )
Pilibhit News: जनपद में बीते 3 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से शहर में सड़के तालाब में तब्दील हो गई है। आलम यह है कि राहगीरों की गाड़ियां बंद हो गई जिन्हें वे पैदल खींचते नज़र आये। वहीं दूसरी ओर सरकारी विभाग के दफ्तर विकास भवन के सरकारी दफ्तरों में पानी भरने से लोग परेशान हैं। फिलहाल पालिका की टीम के साथ जल निगम की टीमें लगा कर जल निकासी की जा रही है।
तस्वीर यूपी के पीलीभीत जनपद से आई हैं। शहर के दर्जनों इलाके पूरी तरह से जलमग्न है। गाड़ियां पानी में डूबी खड़ी है तो कहीं सड़क पर से गुजरने वाले लोगों की बाइक और स्कूटी बंद हो गई जिन्हें वह पैदल ही खींचने के लिए मजबूर होना पड़ा।
यही नहीं आसमान से बरसी आफत पूरे जिले का विकास करने वाले विकास भवन को भी अपने जद में ले लिया विकास भवन के दफ्तरों में जल भराव था तो कहीं सरकारी दफ्तरों की छत पानी से टपकती नजर आई।
आसमान से बरसी बारिश इस कदर आफत बनकर बरसी कि जिले के जिम्मेदारों को भी अपनी जद में ले लिया, जिले का बेसिक शिक्षा कार्यालय हो या फिर सूचना कार्यालय या फिर विकास भवन में ddo से लेकर डूडा सहित विकास करने वाली विकास भवन की संस्थाओं के दफ्तर सब तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
अलग-अलग जगह पर पानी के निकास करने में जुटी
फिलहाल बारिश बंद होने के इंतजार में जल निगम और नगर पालिका की टीम में अलग-अलग जगह पर पानी के निकास करने में जुटी हैं। लेकिन कई जगह अभी भी आवागमन बाधित है। बही दूसरी तरफ शहर से सटी नौगवां पकड़िया नगर पंचायत जो कि देवहा नदी से बेहद करीब है। बहां भी नाली नाले चोक होते नजर आ रहे है। स्थानीय लोगो की माने तो नालों की साफ सफाई नही होती जिसके कारण पानी का बहाव तेजी के साथ नही हो पाता है।
आपको बता दे कि नौगवां पकड़िया नगरपंचायत की रामलीला रोड पूरी तरह जलमग्न है। आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है। बही ट्रांसपोर्ट कॉलोनी, मंडी समिति, नौगवां अंडर पास, इस्लामनगर आदि इलाको में बरसात का पानी भर गया है।मंडी गेट के बाहर नालों के ऊपर से पानी चल रहा है। इसके अलावा मंडी समिति की दुकानों में भी पानी घुस चुका है। जिसके चलते दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है। कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने को मजबूर है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!