TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली में उल्लास के साथ हुआ छठ महापर्व का समापन, उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
Raebareli News: रायबरेली में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व 2025 का समापन, श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ लोक आस्था का पर्व
रायबरेली में उल्लास के साथ हुआ छठ महापर्व का समापन (photo: social media )
Raebareli News: रायबरेली में लोक आस्था का महापर्व छठ आज (तिथि के अनुसार) उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। चार दिवसीय इस महाव्रत के अंतिम दिन राजघाट समेत जिले के विभिन्न घाटों पर व्रतियों का तांता लगा रहा। भोर होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने राजघाट पहुंचकर भगवान सूर्य भास्कर को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य दिया और नम आंखों से छठ मैया को विदाई दी।
व्रतियों ने इस दौरान पूरे भक्तिभाव से छठ मैया की आराधना करते हुए अपने परिवार की मंगल कामना के लिए अरज लगाई। व्रती महिलाओं ने चार दिन के इस कठिन व्रत को पूर्ण कर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत तोड़ा। व्रती महिला राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह चार दिन का महापर्व होता है, जिसमें सुहागिन महिलाएं सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर आज अपना व्रत तोड़ती हैं। उन्होंने जिला प्रशासन की बेहतर व्यवस्था की सराहना भी की।
उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य
शहर के इंदिरा नगर में भाजपा नेत्री किरन सिंह ने भी अपने आवास के पास व्रतधारी महिलाओं के साथ उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। वहीं, डिडौली ग्राम सभा की प्रधान पूनम सिंह ने भी गांव के किनारे बने नाले के पास भारी संख्या में महिलाओं के साथ चार दिन का व्रत रखकर धूमधाम से अर्घ्य देकर इसका समापन किया।
इस महापर्व के दौरान जिला प्रशासन ने घाटों पर व्रतियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित की, वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि छठ मैया के महापर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही। राज घाट के किनारे बैरिकेडिंग की गई, नाव और ट्यूब जैसी जीवन रक्षक वस्तुएं भी रखी गईं। इसके अलावा, ड्रोन से भी निगरानी की गई। महिला सुरक्षा कर्मियों को भी बढ़ाया गया और यातायात व्यवस्था को भी अलर्ट मोड पर रखा गया। यह पर्व नहाय-खाय से शुरू होता है और आज आखिरी दिन सूर्य भगवान को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ है सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



