Shamli News: बरसात से डूबा शामली, 100 से अधिक घरों में घुसा पानी, बच्चे नहीं जा पाए स्कूल

Shamli News: रातभर से हो रही मूसलधार बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया है। हालांकि इस बारिश से गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन साथ ही शहर के कई मोहल्लों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Pankaj Prajapati
Published on: 31 July 2025 10:16 AM IST
Shamli News: बरसात से डूबा शामली, 100 से अधिक घरों में घुसा पानी, बच्चे नहीं जा पाए स्कूल
X

Shamli rain news

Shamali News: शामली में नगर पालिका की पोल एक बार फिर खुल गई है। रातभर से हो रही मूसलधार बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया है। हालांकि इस बारिश से गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन साथ ही शहर के कई मोहल्लों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। शामली के लगभग आधा दर्जन मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई तो की जाती है, लेकिन वह सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई है। जैसे ही रात से बारिश शुरू हुई, मोहल्लों में तीन से चार फीट पानी भर गया। इससे बच्चों का स्कूल जाना भी प्रभावित हुआ—सुबह 7:30 बजे बच्चों को स्कूल जाना था, लेकिन पानी भर जाने के कारण वे स्कूल नहीं जा सके, जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान हुआ और परिजनों को चिंता का सामना करना पड़ा।

दरअसल, जनपद शामली के हालात अब बाढ़ जैसे हो चुके हैं। शहर के लगभग हर मोहल्ले, बाजार और गलियों में पानी ही पानी नजर आ रहा है। दुकानें भी पानी में डूब गई हैं। 100 से अधिक मकानों में पानी भर चुका है। कई वाहन जलभराव में बंद हो गए हैं। लोग वाइपर और बाल्टियों की मदद से अपने घरों से पानी निकालने में लगे हैं।सी.बी. गुप्ता कॉलोनी की स्थिति भी बहुत खराब है। यहां लगभग आधा दर्जन से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जा सके। एक तरफ जलभराव से लोगों को मुश्किलें हैं, तो दूसरी तरफ बच्चों की पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है।

सीबी गुप्ता कॉलोनी निवासी पुरन, साइकिल से अपनी ड्यूटी पर निकलते समय अपने लोअर को कंधे पर डालकर जाते हुए देखे गए। वहीं, स्थानीय निवासी सोमदत्त गौतम का कहना है, "यहां तो हम पिछले 35 सालों से यही हाल देख रहे हैं। कोई सुधार नहीं हुआ। अब तो हालात और भी बदतर हो गए हैं। सिर्फ एक-दो घंटे की बारिश में 3 से 4 फीट तक पानी भर जाता है, जिससे गंदा पानी घरों में घुस जाता है। व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाता है।"अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन इन समस्याओं को गंभीरता से लेगा? और कब तक जनता को यूं ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा?

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!