Sonbhadra News: सात अफसरों की टीम करेगी ओबरा परियोजना में लगी आग की जांच, डीएम ने जारी किए निर्देश, एसडीएम ओबरा करेंगे अगुवाई

Sonbhadra News: जिलाधिकारी बीएन सिंह की तरफ से अवगत कराया गया है कि ओबरा 'ब' ताप विद्युत गृह पर 400/220 केवी स्विचयार्ड के इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर (आईसीटी) में आठ मई 2025 की सुबह 06:51 बजे आग लगने की घटना सामने आई थी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 10 May 2025 5:37 PM IST
Sonbhadra News
X

सात अफसरों की टीम करेगी ओबरा परियोजना में लगी आग की जांच  (photo: social media )

Sonbhadra News: ओबरा 'ब' ताप विद्युत गृह के 400/220 केवी स्विचयार्ड के इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर (आईसीटी) में लगी आग की जांच के लिए कमेटी फाइनल कर दी गई है। एसडीएम ओबरा की अध्यक्षता वाली इस टीम में कुल 7 अफसरों को शामिल किया गया है। टीम में प्रशासनिक अमले के साथ ही, ओबरा परियोजना प्रबंधन और सीआईएसएफ के अफसर शामिल किए गए हैं। जांच टीम को स्थलीय निरीक्षण, अभिलेखीय परीक्षण और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जॉच करते हुए अपनी टिप्पणी / संस्तुति सहित सुस्पष्ट आख्या जिलाधिकारी को अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इन-इन बिंदुओं पर टीम करेगी जांच

जिलाधिकारी बीएन सिंह की तरफ से अवगत कराया गया है कि ओबरा 'ब' ताप विद्युत गृह पर 400/220 केवी स्विचयार्ड के इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर (आईसीटी) में आठ मई 2025 की सुबह 06:51 बजे आग लगने की घटना सामने आई थी। इसके क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया था। मौके की परिस्थितियों को देखते हुए पाया गया था कि आग लगने की हुई घटना के कारणों, क्षति के आंकलन के साथ ही, तापीय परियोजना के अंदर महत्वपूर्ण संयंत्रों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध किया जाना जरूरी है। साथ ही परियोजना के बाहर अवैध रूप से रह रहे / आवासितों की भी विधिवत जाँच किया जाना आवश्यक है। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए तापीय परियोजना की तरफ से क्या प्रबंध किए गए हैं, इसकी भी जॉच/ जानकारी किए जाने की जरूरत है।

टीम में इन-इन अफसरों को किया गया शामिल

डीएम के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक ओबरा 'ब' ताप विद्युत गृह पर 400/220 केवी स्विचयार्ड के इन्टरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर (आईसीटी) में हुई अग्नि दुर्घटना की जांच के लिए गठित जांच कमेटी उप जिलाधिकारी ओबरा को अध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक, ओबरा को सदस्य, मुख्य महाप्रबंधक ओबरा तापीय परियोजना, ओबरा को नामित अधिकारी सदस्य, मुख्य अग्निशमन अधिकारी को सदस्य, कमांडेंट सीआईएसएफ ओबरा यूनिट, ओबरा को सदस्य नामित किया गया है। निर्देश दिए गए हैं कि घटना के बावत् स्थलीय निरीक्षण, अभिलेखीय परीक्षण व प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जॉच करते हुए अपनी टिप्पणी / संस्तुति सहित सुस्पष्ट जॉच आख्या जिलाधिकारी को अतिशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story