TRENDING TAGS :
चारधाम यात्रा संपन्न, सीएम धामी ने दिए आपदा राहत व स्थापना दिवस निर्देश
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के समापन के साथ सीएम धामी ने आपदा कार्यों और स्थापना दिवस पर दिए अहम निर्देश
CM Pushkar Singh Dhami Chardham Yatra concludes in Uttarakhand (Image from Social Media)
देहरादून। उत्तराखंड में एक ओर जहां पवित्र चारधाम यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन और आगामी स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।
चारधाम यात्रा औपचारिक रूप से समाप्त
करीब 50 लाख श्रद्धालुओं को देवदर्शन कराने के बाद, उत्तराखंड की इस वर्ष की चारधाम यात्रा औपचारिक रूप से समाप्त होने जा रही है। गंगोत्री धाम के कपाट आज (अन्नकूट के अवसर पर) बंद हो जाएंगे, जिसके बाद कल (23 अक्टूबर) को केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। अब शीतकाल के दौरान श्रद्धालु मुखवा और खरसाली में इन देवताओं के दर्शन कर सकेंगे।
सीएम धामी के आपदा प्रभावित इलाकों के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलाधिकारियों को आपदा प्रभावित इलाकों में निर्माण और पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा है कि आपदा क्षेत्रों में सड़क निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का संभावित दौरा
देवभूमि में आगामी 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून आने की संभावना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 9 नवंबर को देहरादून के गुनियाल गांव में बने भव्य सैन्यधाम के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा है। यह सैन्यधाम 1,734 शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी से निर्मित किया गया है, जो राज्य के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का एक प्रतीक बनेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!