TRENDING TAGS :
दो हिस्सों में बंटा देश! ट्रंप ने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को दी कानूनी मुहर, जानें इसके बारे में
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर साइन करके इसे कानून बना दिया है। वहीं एलन मस्क से लेकर आम जनता तक इस बिल का विरोध भी कर रही है।
Trump One Big Beautiful Bill (Photo: Social Media)
Trump One Big Beautiful Bill: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन करके इसे कानून बना दिया है। ट्रंप के इस कदम से अमेरिका दो हिस्सों में बट गया है। एक हिस्सा, जो इस बिल का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरा हिस्सा, जो इसका विरोध जता रहे हैं। तो आइये आज विवादों के घेरे में इस कानून के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है बिग ब्यूटीफुल बिल?
वन बिग ब्यूटीफुल बिल, जो अब नया कानून बन गया है, इसमें आयकर और संपत्ति कर में महत्वपूर्ण छूट दी गई है। राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि जिन अमेरिकियों की वार्षिक आय 30,000 से 80,000 डॉलर के बीच है, उन्हें अगले वित्तीय वर्ष में लगभग 15% कम कर चुकाना होगा। छोटे कारोबारों और अनुसंधान एवं विकास (R&D) क्षेत्र को भी कर राहत प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही संघीय सरकार की उधारी की सीमा बढ़ाने का रास्ता साफ किया गया है। और हर साल 10 लाख अवैध प्रवासियों को निष्कासित करने और 1 लाख को हिरासत में लेने के लिए जरूरी ढांचा और संसाधन विकसित किए जाएंगे।
ट्रंप ने जाहिर की खुशी
वन बिग ब्यूटीफुल बिल, 4 जुलाई को पारित किया गया था, जिसमें व्यापक कर कटौती, सैन्य खर्च में बढ़ोतरी, आप्रवासियों को हटाने के लिए वित्त पोषण में बढ़ोतरी और मेडिकेड कटौती शामिल है। रिपब्लिकन निंयत्रित प्रतिनिधि सभा में इस बिल को 218-214 के अंतर से पारित किया गया था। इस बिल पर साइन करके ट्रंप ने अब इसे कानून बना दिया है। इस पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने देश में लोगों को इतना खुश कभी नहीं देखा, क्योंकि यहां कई समूहों के लोगों जैसे सैन्य, हर तरह के नागरिक और नौकरियों का ध्यान रखा जा रहा है। ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी कर कटौती, सबसे बड़ी व्यय कटौती और सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा निवेश है।
एलन मस्क तक कर रहे बिल का विरोध
अमेरिका में एक तरफ जहां लोग इस बिल के कानून बनने पर जश्न मना रहे, तो वहीं दूसरी तरफ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। विरोध करने वालों में एलन मस्क भी शामिल हैं। उन्होंने यह तक कह दिया था कि अगर ट्रंप इस बिल पर साइन करते हैं तो वह नई 'अमेरिका पार्टी' बना लेंगे। वहीं डेमोक्रेट पार्टी के अलावा ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के ही दो सांसदों ने भी इसके खिलाफ वोट दिया था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge