इजरायल ने रात के अंधेरे में उड़ाया ईरान का न्यूक्लियर ठिकाना, 'ट्रू प्रॉमिस 3' से ईरान ने किया पलटवार, बैलिस्टिक मिसाइलों से दहला शहर! अब तक इस टकराव में क्या-क्या हुआ?

Israel Iran Attack: इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर! ऑपरेशन 'राइजिंग लॉयन' और 'ट्रू प्रॉमिस 3' में मिसाइलों की बारिश, जानें अब तक इस संघर्ष में क्या हुआ।

Harsh Sharma
Published on: 14 Jun 2025 11:55 AM IST (Updated on: 14 Jun 2025 12:04 PM IST)
Iran Israel conflict
X

Iran Israel conflict 

Israel Iran Attack: 13 जून की सुबह, इजरायली सेना ने ईरान पर बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में इजरायल ने 200 से ज्यादा फाइटर जेट भेजे और 100 से ज्यादा जगहों को निशाना बनाया। इन जगहों में ज्यादातर ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकाने थे। इजरायल के इस हमले में ईरान के कई बड़े अधिकारी मारे गए। इनमें रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी, ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी अली शामखानी और आईआरजीसी की एयरफोर्स के कमांडर आमिर अली हाजीजादेह शामिल हैं। इजरायल ने इस ऑपरेशन को "राइजिंग लॉयन" नाम दिया है।

इजरायल के ऑपरेशन राइजिंग लॉयन का जवाब ईरान ने ट्रू प्रॉमिस 3 से दिया

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह ऑपरेशन तब तक चलता रहेगा जब तक इजरायल की सुरक्षा पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो जाती। इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर तेज़ हमले किए। ईरान ने तेल अवीव और कई दूसरे शहरों में मिसाइलें दागीं और काफी तबाही मचाई। इस हमले का नाम ईरान ने 'ट्रू प्रॉमिस 3' रखा है। ईरान ने इस ऑपरेशन के तहत 150 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई और 63 लोग घायल हो गए। ईरानी मीडिया ने बताया कि ईरान ने इजरायल के रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया है।

अब तक का सबसे बड़ा हमला किया

शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के परमाणु हथियार बनाने के प्रयासों को रोकने के लिए अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। इजरायली सेना ने कहा कि वे ईरान द्वारा दागी गई मिसाइलों को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे थे। इस दौरान कई शहरों में हवाई हमले की चेतावनी के सायरन बजते रहे। तेल अवीव में कम से कम 35 लोग घायल हुए हैं। यरुशलम में भी धमाके की आवाज़ें सुनी गईं।

दो मिसाइलें मेहराबाद एयरपोर्ट पर लगीं

इजरायल ने तेहरान पर भी हमला किया, जहां कई विस्फोट हुए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दो मिसाइलें मेहराबाद एयरपोर्ट पर लगीं, जो ईरान के सैन्य कमांडरों के नजदीक है। इस एयरपोर्ट पर लड़ाकू और परिवहन विमान होते हैं। वहां आग लगी देखी गई। यह हमला शुक्रवार देर रात के बाद शनिवार को हुआ तीसरा हमला था।

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह खत्म करना है- नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि ईरान पर और हमले होंगे। उन्होंने कहा कि उनका मकसद ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह खत्म करना है। उन्होंने इसे “हत्यारे इस्लामी शासन” के खिलाफ लड़ाई बताया जो अपने लोगों पर अत्याचार करता है और देश को गरीबी में धकेलता है।

इजरायल के हमलों में अब तक 78 लोग मारे गए

ईरान के राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि इजरायल के हमलों में अब तक 78 लोग मारे गए और 320 से ज्यादा घायल हुए हैं। इनमें ज्यादातर आम नागरिक हैं। ईरान ने इजरायल के तेल अवीव पर मिसाइलें दागीं, जिसमें 34 लोग घायल हुए। इसके बाद ईरान ने अपने पूरे एयरस्पेस को बंद कर दिया और देश में आपातकाल लागू कर दिया। इजरायली सेना का कहना है कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने कई मिसाइलें और ड्रोन रोक लिए। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र से इस मामले में तुरंत बैठक बुलाने को कहा है और इजरायल के हमलों को हमला बताया है।

इजरायल में भी रेड अलर्ट

इजरायल में भी रेड अलर्ट जारी है और लोगों को बंकरों में रहने को कहा गया है। ईरान की सरकारी खबर एजेंसी IRNA के अनुसार, सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं। इससे पहले ही इजरायल ने ईरान में मिसाइल लॉन्चर और सैन्य ठिकानों पर हमले किए। कई सालों से इजरायल ने इस तरह के हमले की चेतावनी दी थी, लेकिन अमेरिका ने इसे रोकने की कोशिश की क्योंकि इससे पूरे मध्य पूर्व में बड़ी लड़ाई हो सकती थी। जब रात में आसमान में मिसाइलों और रॉकेटों की आवाज़ें गूंजीं, तो ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कसम खाई कि वे इजरायल को इस हमले का जवाब जरूर देंगे।

1 / 10
Your Score0/ 10
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!