TRENDING TAGS :
अचानक बरसने लगे बम! लाइव बुलेटिन बना कब्रगाह, इजराइल ने ईरान के न्यूज़रूम पर बरसाए बम, कैमरे में कैद हुआ मौत का मंज़र
Israel attacks Iran's government media office: ईरान के सरकारी न्यूज चैनल IRIB के स्टूडियो में जो हुआ, वो लाइव प्रसारण के दौरान कैमरे में कैद हो गया। जैसे ही धमाका हुआ, कैमरे में नजर आ रहा एंकर घबरा गया, कुछ सेकंड तक आवाजें बंद हो गईं और फिर अचानक स्टूडियो में कोहराम मच गया।
Israel attacks Iran's government media office: दुनिया के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी देश के सरकारी टीवी चैनल पर हमला ठीक उसी वक्त हुआ, जब कैमरे के सामने न्यूज पढ़ी जा रही थी। एंकर न्यूज पढ़ रही थी, हेडलाइन चल रही थी, कैमरे के पीछे प्रोड्यूसर कमांड दे रहे थे — और तभी गूंजा एक जोरदार धमाका। ईरान के सरकारी न्यूज चैनल IRIB के स्टूडियो में जो हुआ, वो लाइव प्रसारण के दौरान कैमरे में कैद हो गया। जैसे ही धमाका हुआ, कैमरे में नजर आ रहा एंकर घबरा गया, कुछ सेकंड तक आवाजें बंद हो गईं और फिर अचानक स्टूडियो में कोहराम मच गया। एंकर चेयर छोड़कर भागता हुआ नजर आया। उसके बाद स्क्रीन पर मलबा, धुआं और सिर्फ 'अल्लाहु अकबर' की आवाजें गूंजती रहीं। ये नजारा सोमवार रात का है। और ये कोई हादसा नहीं, बल्कि इजराइल की सुनियोजित सैन्य कार्रवाई का हिस्सा था। ईरान और इजराइल के बीच बीते चार दिनों से चल रही खुली जंग अब इस हद तक पहुंच चुकी है कि दोनों मुल्क अब एक-दूसरे के दिल पर वार कर रहे हैं। मिसाइलों और बमों से आगे बढ़कर अब ये जंग मनोवैज्ञानिक मोर्चे पर भी लड़ी जा रही है, और इस हमले ने ईरान को शर्मसार कर दिया है।
इजराइल की खुली धमकी- अब हर चैनल बनेगा टारगेट
इजराइल इस हमले से पहले ही साफ कर चुका था कि उसके निशाने पर अब सिर्फ सैन्य ठिकाने नहीं हैं, बल्कि वो हर उस माध्यम को खत्म कर देगा, जिससे ईरान दुष्प्रचार कर रहा है। इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने खुलेआम कहा कि तेहरान का मीडिया झूठ का जहर फैला रहा है, और अब उसके चैनल और रेडियो स्टेशन 'खामोशी' में बदल दिए जाएंगे। इस धमाके से कुछ घंटे पहले ही इजराइली सेना IDF ने बाकायदा चेतावनी जारी की थी कि IRIB के मुख्यालय वाले इलाके से दूर रहें। परंतु ईरान ने इस चेतावनी को हल्के में लिया और नतीजा पूरी दुनिया ने लाइव देखा।
तेहरान से उठता धुआं और टूटती ताकत का भ्रम
IRIB के दफ्तर पर हुआ यह हमला सिर्फ एक बिल्डिंग पर किया गया हमला नहीं था, बल्कि ये पूरी दुनिया के सामने ईरान की छवि पर हमला था। ये वही चैनल है जो लगातार इजराइल के खिलाफ जहर उगल रहा था। अब उसके स्क्रीन पर सिर्फ राख और धुएं का पर्दा नजर आ रहा है। इससे पहले सोमवार को ईरान ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव और बंदरगाह शहर हाइफा में हमला किया था, लेकिन इजराइल का जवाब कहीं ज्यादा खतरनाक और प्रतीकात्मक था। उसने सीधे तेहरान की आत्मा पर हमला बोला। अब इजराइल ने ईरान को खुली चेतावनी दी है — अगला नंबर बाकी सरकारी चैनलों और रेडियो का होगा। जंग अब हथियारों से आगे बढ़कर इज्जत और मनोबल पर आ चुकी है। सवाल ये नहीं है कि अगला हमला कब होगा — सवाल ये है कि ईरान की राजधानी में अगला कौन-सा चैनल राख में तब्दील होगा?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!