TRENDING TAGS :
परमाणु ‘जंग’ की आहट! ट्रंप का आदेशः अमेरिका भी करेगा ’न्यूक्लियर टेस्ट’; रूस और चीन की बढ़ी टेंशन?
US President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ सोशल पर लिखा कि कई देशों के परीक्षण कार्यक्रमों के मद्देनजर युद्ध विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि अमेरिका में भी परमाणु हथियारों का परीक्षण समान स्तर पर शुरू कर दिया जाए।
US President Donald Trump:
US President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरूवार को बड़ी घोषणा की। ट्रंप के एक आदेश ने दुनिया के कई देशों की मुसीबत को बढ़ा दिया है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि अब अमेरिका परमाणु हथियार परीक्षण कार्यक्रमों में तेजी लाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में रूस ने परमाणु संचालित पानी के अंदर चलने वाले ड्रोन और परमाणु-सक्षम क्रूज मिसालल के सफल परीक्षण का दावा किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ सोशल पर लिखा कि कई देशों के परीक्षण कार्यक्रमों के मद्देनजर युद्ध विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि अमेरिका में भी परमाणु हथियारों का परीक्षण समान स्तर पर शुरू कर दिया जाए। परमाणु हथियारों के परीक्षण की प्रक्रिया तुरंत प्रांरभ होगी। ट्रंप के यह ऐलान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता का विषय बन गया है। क्योंकि ट्रंप का यह कदम वैश्विक परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रयासों के विपरित ही होगा।
क्या ट्रंप को सता रहा डर
वर्तमान में अमेरिका दुनिया में सर्वाधिक परमाणु हथियार रखने वाला देश है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति को यह डर सता रहा है कि कहीं रूस और चीन उसकी बराबरी न कर लें। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि अमेरिका के पास किसी भी देश की तुलना में सर्वाधिक परमाणु हथियार हैं। मेरे पहले कार्यकाल के दौरान यह संभव हुआ। जिसमें मौजूदा हथियारों को नवीनीकरण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रचंड विनाशकारी शक्ति के कारण ऐसा करना बुरा लगता था। लेकिन अब मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। परमाणु हथियारों की श्रेणी में रूस दूसरे और चीन तीसरे नंबर पर है। लेकिन आने वाले पांच सालों में वह बराबर की श्रेणी में खड़े हो जाएंगे। अन्य देशों में परमाणु परीक्षण होने के कारण अमेरिका के युद्ध विभाग को निर्देश दिया गया है वह भी परमाणु हथियारों को परीक्षण प्रारंभ कर दे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



