TRENDING TAGS :
बुलंदशहर: धर्म कांटे पर मिली गरीबों की चीनी, जांच और कार्रवाई शुरू
Bulandshahr News: बुलंदशहर में गरीबों की चीनी की कालाबाजारी, धर्म कांटे पर मिली चीनी, जांच शुरू
Bulandshahr sugar black marketing
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में गरीबों की चीनी की कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आया है। दावा किया जा रहा है कि राशन वितरकों के यहां से बांटी जाने वाली गरीबों के निवाले की मिठास के कट्टे जहांगीराबाद में एक धर्मकांटे से बरामद हुए तो आपूर्ति विभाग हड़कंप मच गया, हालांकि जिला पूर्ति अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया कि नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
डोर स्टेप डिलीवरी में अनियमितता, या काला बाजारी का ठिकाना है धर्मकांटा
सोमवार को जहांगीराबाद में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को बांटे जाने वाली चीनी की कालाबाजारी की खबर आई।
सप्लाई इंस्पेक्टर अभिनाश यादव
ने एक गुप्त सूचना पर श्री साईं धर्म कांटे पर छापा मारा, जहां उन्हें सरकारी चीनी के 30 कट्टे रखे हुए मिले। कांटे पर तैनात कर्मचारी से पूछताछ करने के बाद सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि
माल उतरवाने वाले लेबर ठेकेदार द्वारा चीनी के कट्टे उतरवाए गए थे। सप्लाई इंस्पेक्टर ने राशन वितरक के यहां राशन की डोर स्टेप डिलेवरी करने वाले ठेकेदार को भी मौके पर बुला लिया जिसने बताया कि माल डोर स्टेप डिलीवरी के लिए चिन्हित आगरा की एक फर्म का है। सप्लाई इंस्पेक्टर ने लेबर ठेकेदार से रुट चार्ट भी तलब किया। जिसका अवलोकन करने पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने पाया कि यह चीनी जहांगीराबाद ब्लॉक के गांवों में राशन डीलरों तक पहुंचनी थी जहां से यह अंत्योदय कार्ड धारकों को वितरित होनी थी।
सप्लाई इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने मौके पर चीनी के कट्टों के साथ छोटे इलेक्ट्रॉनिक कांटे और एक चीनी का कट्टा खुला हुआ पाया। सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि लेबर ठेकेदार ने बताया है कि लगभग 4 दिन पहले कुल 59 कट्टे धर्म कांटे पर उतारे गए थे जो धर्म कांटे से ही वितरित किये जा रहे थे। लेबर ठेकेदार बारिश में माल भीगने का बहाना बनाता दिखा। हालांकि बुलंदशहर के जिला पूर्ति अधिकारी ने आईएमओ को मौके पर जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं मामले की जान शुरू कर दी गई है जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमा नुसार विधि कार्रवाई की जाएगी
कहाँ गए चीनी के 29 कट्टे, कैसे धर्म कांटे पर पहुंची गरीबों की चीनी
लेबर ठेकेदार की बातों पर विश्वास करें तो धर्मकांटे पर चीनी के 59 कट्टे उतारे गए थे। लेकिन मौके पर महज 30 कट्टे ही बरामद हुए। फिर 29 कट्टे चीनी की पड़ताल शुरू हुई। दावा किया गया कि राशन डीलरों को बांट दिए गए। हालांकि चीनी वितरण की जांच के बाद इसका खुलासा होगा कि आखिर 29 कट्टे चीनी कहां गई और धर्म कांटे पर सरकारी चीनी के कट्टे कैसे पहुंचे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







