TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: मझगई में हुआ छात्र संसद और कन्या भारती शपथ ग्रहण समारोह, छात्रों को दी लोकतांत्रिक कर्तव्यों की शपथ
Lakhimpur Kheri News: कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के पूर्व छात्र और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट विकास गुप्ता व प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया।
छात्र संसद, कन्या भारती शपथ ग्रहण समारोह संपन्न (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: मेवालाल रामदुलारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मझगई खीरी में लोक तांत्रिक मूल्यों और छात्र नेतृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक भव्य छात्र संसद व कन्या भारती शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह पूरे उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने की शपथ ली।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के पूर्व छात्र और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट विकास गुप्ता व प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न वर्गों से चयनित छात्र-छात्राओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इन पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से कन्या भारती की निर्वाचित अध्यक्षा बहन कुसुमा चौहान, उपाध्यक्ष नव्या शुक्ला, सेनापति बहन राखी राज सहित छात्र संसद के निर्वाचित प्रधानमंत्री अंशुल गुप्ता, सेनापति बेचेलाल सहित अनेको मंत्रीगणों को भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता एडवोकेट विकास गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी निर्वाचित छात्र-छात्राओं को दायित्व बोध कराते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि छात्र संसद के गठन का उद्देश्य छात्र छात्राओं में लोकतंत्र के प्रति जानकारी और नेतृत्व क्षमता विकसित करना है। प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने भी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए इस बात पर जोर दिया कि सच्चे लोकतांत्रिक प्रणाली का सफल क्रियान्वयन तभी संभव है जब सभी छात्र छात्राएं निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कार्यक्रम का संचालन आचार्य शिवभूषण श्रीवास्तव ने किया। समारोह के अंत में, वरिष्ठ आचार्य श्री पंकज मिश्र जी ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। समारोह विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच नेतृत्व क्षमता और लोकतांत्रिक सिद्धांतों की समझ को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बस में सीट को लेकर विवाद, कार्रवाई
बस में सीट को लेकर हुए विवाद पर कुछ युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को कोतवाली ले आई जहां उसपर कार्रवाई की गई। संपूर्णानगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि संपूर्णानगर निवासी राहुल कुमार पलिया से अपने घर वापस बस से आ रहा था। पीड़ित युवक के मुताबिक वह बस की सीट पर बैठा था। इस दौरान बस में ही अंकित, अभिषेक, सत्यम, अर्जुन निवासीगण खजुरिया ने उसको सीट से उठने को बोला। आरोप है कि जब वह सीट से नहीं उठा तो युवकों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने चारों आरोपितों के खिलाफ शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने चारों आरोपी युवकों के खिलाफ शांतिभंग की आंशका को देखते हुए कार्रवाई की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!