Sonbhadra News: फंदे से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव, एक साथ लटकती मिली लाश, घटना को लेकर गहराया रहस्य

Sonbhadra News: ओबरा डैम किनारे स्थित तेदू के पेड़ से प्रेमी युगल काशव लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध होने की बात बताई जा रही है। किन हालातो में दोनों ने मौत को गले लगाया

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 May 2025 10:27 PM IST
Body of lover duo found hanging from trap
X

फंदे से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव (मृतकों की फाइल फोटो ) (Photo- Social Media)

Sonbhadra News: सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गड़वानी गांव अंतर्गत नीमडांड टोले में मंगलवार की दोपहर बाद ओबरा डैम किनारे स्थित तेदू के पेड़ से प्रेमी युगल काशव लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध होने की बात बताई जा रही है। किन हालातो में दोनों ने मौत को गले लगाया इसको लेकर रहस्य बरकरार है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी कालू सिंह, सीओ सीटी चारु द्विवेदी मौके पर पहुंच गए । घटना की जानकारी लेने के साथ ही, फारेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराई। चोपन पुलिस को मामले में जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई थी।


बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि पनारी ग्राम पंचायत के गड़वानी गांव के नीमडांड टोले में तेंदू के पेड़ पर युवक-युवती का शव लटक रहा है। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों शव एक साथ पेड़ से लटक रहे थे। युवक का शव गमछे के फंदे से और युवती का शव दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था। युवक की पहचान अशोक खरवार 19 वर्ष पुत्र स्व. सत्यनारायण खरवार और युवती की पहचान सीता कुमारी 18 वर्ष पुत्री राम सागर खरवार निवासी गड़वानी के रूप में हुई। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों के बीच लगभग एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था।

किन हालातो में फंदे से लटकता मिला शव, नहीं हुआ खुलासा

प्रेमी युगल का शव किन परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला इसका खुलासा नहीं हो सका है। परिवार वाले भी दोनों के बीच प्रेम संबंध जैसी बात से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें इसकी जानकारी होती तो वह उनकी शादी करा देते। फिलहाल पूरा माजरा क्या है इसको लेकर जहां तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। अपना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर डॉ चारू द्विवेदी ने भी घटना की हर एंगल से जांच पड़ताल की। ग्रामीणों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई। मामला प्रेम संबंध से जुड़े होने की बात को देखते हुए चोपन पुलिस को मामले की हर पहलू से जांच के निर्देश भी दिए। फॉरेंसिक टीम के तरफ से भी मौके की गहन जांच पड़ताल कर लैब परीक्षण के लिए कई नमूने संग्रहित किए गए।

परिवार वालों ने आत्महत्या की दी पुलिस को तहरीर

उधर युवक-युवती दोनों के परिवार वालों की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में आत्महत्या किए जाने की बात अंकित की गई है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया के मुताबिक परिवार वालों की तरफ से दी गई तहरीर के क्रम में दोनो शवों को पेड़ से उतरवा कर पंचनामा की कार्रवाई कराई जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की बाइट

पुलिस ने बताया

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला पाया जा रहा है। दोनों एक ही गांव और एक ही बिरादरी के हैं। शवों को कब्जे में लेकर अग्रेतरर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story