बीकानेर पहुंचें पीएम मोदी, करणी माता के किये दर्शन, 26 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi visit Nal airbase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे के तहत नाल एयरबेस पहुंचकर एयरफोर्स के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने करणी माता के दर्शन भी किये।

Harsh Sharma
Published on: 22 May 2025 7:40 AM IST (Updated on: 22 May 2025 11:29 AM IST)
बीकानेर पहुंचें पीएम मोदी, करणी माता के किये दर्शन,  26 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
X

PM Modi visit Nal Airbase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत आस्था के प्रतीक देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना से की। यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद राज्य का उनका पहला दौरा है। इसके साथ ही पीएम मोदी नाल एयरबेस का निरीक्षण करेंगे और बीकानेर के पास पलाना गांव में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 26,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और कई नई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

नाल एयरबेस पाकिस्तान सीमा से मात्र 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और भारत की पश्चिमी सीमा की सुरक्षा के लिहाज से इसे अहम रणनीतिक केंद्र माना जाता है। इस एयरबेस पर हुए हमले को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया था। पीएम मोदी का यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरा एयरबेस दौरा है। इससे पहले वे पंजाब के आदमपुर एयरबेस भी जा चुके हैं। बीकानेर दौरे के दौरान पीएम मोदी करणी माता मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे और पालना गांव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह जनसभा ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनकी पहली सार्वजनिक सभा होगी।

26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजना

प्रधानमंत्री इस दौरान 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें देशनोक रेलवे स्टेशन का पुनर्विकसित रूप में उद्घाटन, बीकानेर-मुंबई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी और 18 राज्यों के 103 अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन शामिल है। इसके अतिरिक्त, 4,850 करोड़ रुपये की लागत से बनी 7 प्रमुख सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी। पीएम मोदी चूरू-सादुलपुर सहित 6 रेल लाइनों के विद्युतीकरण कार्य का भी लोकार्पण करेंगे। साथ ही, राजस्थान की 25 और योजनाएं जिनमें जल आपूर्ति, सौर ऊर्जा और नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं भी इस दौरे में लॉन्च होंगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story